बांदा, के एस दुबे । सदर तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी जे. रीभा समेत पुलिस अधीक्षक पलाश बसंल ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इधर, अतर्रा तहसील सभागार में समाधान दिवस एसडीएम राहुल द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कुल 29 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व से संबंधित 7,
![]() |
| फरियादियों की समस्याएं सुनतीं डीएम व एसपी। |
पुलिस 6, विकास 7, स्वास्थ्य विभाग से 1 और अन्य विभागों से संबंधित 8 शिकायती प्रकरण शामिल रहे। एसडीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार, तहसीलदार दीपेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार कुमार शिवम, कोतवाली प्रभारी ऋषि देव सिंह, लेखपाल, राजस्व कर्मचारी एवं संबंधित थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment