जल है तो कल है की गूंज से जागा कछार पुरवा, भूगर्भ जल सप्ताह पर रैली और जनसभा का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 16, 2025

जल है तो कल है की गूंज से जागा कछार पुरवा, भूगर्भ जल सप्ताह पर रैली और जनसभा का आयोजन

पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में जल संकट पर जगाई चेतना

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भूगर्भ जल सप्ताह में विकास पथ सेवा संस्थान ने बुधवार को पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली एवं जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों और ग्रामीण समुदाय को जल संकट की गंभीरता तथा भूगर्भ जल के संरक्षण की दिशा में प्रेरित करना था। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका ऊषा रानी त्रिपाठी, शिक्षिका रचना यादव, विद्यासागर सिंह और कार्यकर्ता लवलेश सिंह ने जल संचयन, वर्षा जल संग्रहण और सतत जल उपयोग की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की।

भूगर्भ जल सप्ताह की रैली व जनसभा पर पीएमश्री स्कूल के बच्चे

वक्ताओं ने कहा कि जल संकट भविष्य की सबसे गंभीर चुनौती है, जिससे निपटने के लिए जन-सहभागिता और जागरूकता जरूरी है। कार्यक्रम का आकर्षण छात्रों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली रही, जिसमें जल है तो कल है, बूंद-बूंद से सागर बनता है जैसे नारों से गांव की गलियों में चेतना की गूंज भर दी। बच्चों ने जल संरक्षण पर गीत, कविता और भाषण प्रस्तुत कर जनसभा को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर डाबर इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से विद्यार्थियों व शिक्षकों को फ्रूट जूस, मंजन व हाजमोला वितरित की गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages