स्टेशन के पास गन डील का भंडाफोड़
चित्रकूट/मानिकपुर, सुखेन्द्र अग्रहरि । बुंदेलखंड की धरती पर अपराध का जहर फैलाने आए एक हथियार तस्कर को चित्रकूट पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात मानिकपुर से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस ऑपरेशन में पकड़ा गया युवक कोई मामूली अपराधी नहीं, बल्कि अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह सफलता उस समय मिली जब मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पैनल बिल्डिंग के सामने पटेल नगर रोड पर संदिग्ध गतिविधि की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। तत्काल हरकत में आई पुलिस और एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मोसिस साल्वी को धर दबोचा, जो महाराष्ट्र के ठाणे का निवासी है। मानिकपुर थाने में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी इस पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश में लगे हैं और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद जताई जा रही है।

मौके पर बरामद हथियारों का जखीरा
हथियारों का जखीरा बरामद
आरोपी के पास से जो सामान मिला, उसने टीम को भी चौंका दिया। उसके पास से 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, 32 बोर रिवॉल्वर के 30 कारतूस, 32 बोर पिस्टल के 31 कारतूस, 315 बोर का एक कारतूस और 9 एमएम के 9 कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा 1140 रुपये नकद, बैंक ऑफ इंडिया का वीजा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और रियलमी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी मिला है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
वाराणसी से महाराष्ट्र तक फैला नेटवर्क
पूछताछ में मोसिस साल्वी ने खुलासा किया कि वह वाराणसी से हथियार लाकर महाराष्ट्र में बेचने जा रहा था। यह गतिविधि केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि संगठित तस्करी रैकेट का हिस्सा है, जो उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच अवैध हथियारों की सप्लाई करता है। पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में सक्रिय हो गई है।

No comments:
Post a Comment