संकट मोचन मंदिर के सामने प्रसाद के लिए लगी लोगों की लाइन
बांदा, के एस दुबे । संकट मोचन मंदिर के सामने शुक्रवार को चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार की पत्नी पूजा ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्जी और लड्डू का प्रसाद वितरित किया। चित्रकूटधाम मंडलायुक्त अजीत कुमार की धर्म पत्नी पूजा शुक्रवार सुबह संकट मोचन मंदिर पहुंची। वहां पर संकट मोचन सरकार
![]() |
| श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करतीं मंडलायुक्त की पत्नी पूजा व अन्य। |
का भोग लगाने के बाद भंडारा शुरू किया। संकट मोचन मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ ही सैकड़ों लोगों को प्रसाद का वितरण किया। प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। प्रसाद वितरण के दौरान संकट मोचन मंदिर के बाहर पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था, ताकि किसी भी प्रकार से यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।


No comments:
Post a Comment