बांदा, के एस दुबे । शहर मुख्यालय ब्लाक बड़ोखर खुर्द अंतर्गत के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव के झंडा देवी मंदिर के पास लोगों के घरों में नाले का पानी घुस गया। इससे बाढ़ जैसे हालात बन गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा हर वर्ष गोसाईं तालाब के पास अवैध बंधा बना हुआ है, जिसके बाद अधिक पानी भर जाने से बंधा टूट जाता है और सभी लोगों के घरों में नाले का पानी घुस जाता है। घर गृहस्थी का समान खराब हो जाता है। घरों में रखा गेहूं आदि सब
![]() |
| मवई गावं में इस तरह लोगों के घरों में भर गया पानी |
भीग जाता है, नाले की सफाई ना होने के कारण यह स्थिति हर वर्ष हो जाती है। शुक्रवार लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घरों में नाले का पानी घुस गया है बड़ी मुश्किल से लोग पानी के बीच से निकल रहे है। इन लोगों के घरों में भरा पानी -शिवमोहन , पप्पू,माया,बब्बन, तुलसीदास,जग प्रसाद, राजकुमार, अवधेश, जगदीश वर्मा, दिलीप वर्मा,लल्लू,सहित अन्य लोगोके घरो में भरा पानी।


No comments:
Post a Comment