राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मासिक बैठक का हुआ आयोजन
बिसंडा ब्लाक के कार्यकारी अध्यक्ष को जिला सोशल मीडिया प्रभारी का प्रभार
बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जुलाई माह की मासिक बैठक नटराज म्यूजिक महाविद्यालय कालूकुआं में सोमवार को आयोजित हुई। इसमें यभ्सी ब्लसक अश्द्वससं ये व्रसव्त यमरूश्सअसें कसे एकत्रित करते हुए अध्यक्ष, महामंत्रियों ने संगठन विस्तार के साथ ही आगामी कार्य योजना पर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि ब्लॉकों से प्राप्त समस्याओं का शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों से निस्तारण कराया जाएगा। चयन वेतनमान स्वीकृत करने में विभागीय कर्मचारियों की गलतियों पर भी शिक्षकों का चयन वेतनमान न लगाया जाना एवं बी एल ओ ड्यूटी लगाना प्रमुख समस्याएं रही। संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों के दायित्व परिवर्तन का निर्णय लिया गया। जिसके क्रम में अनुराग सिंह
![]() |
| बैठक में मौजूद पदाधिकारीगण। |
कार्यकारी अध्यक्ष बिसंडा को जिला सोशल मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। साथ ही समायोजन के कारण रिक्त महामंत्री (बिसंडा) पद पर आलोक खरे को बिसंडा ब्लॉक का महामंत्री व अखिलेश कुमार को बबेरू ब्लॉक का पदाधिकारी मनोनीत किया गया। उपस्थित सभी पदाधिकारी ने दोनों मनोनीत पदाधिकारियो को बधाई दी। जिला कमेटी के निशांत चौरसिया को विशिष्ट आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया। शिक्षकों के स्थानांतरण से रिक्त हुए पदों पर शीघ्र समायोजन की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला कार्यकारिणी, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष महामंत्री सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला संयुक्त महामंत्री विनोद कुमार शिवहरे ने किया।


No comments:
Post a Comment