मंदाकिनी नदी के जल से हुआ बामदेवेश्वर शिव का जलाभिषेक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 21, 2025

मंदाकिनी नदी के जल से हुआ बामदेवेश्वर शिव का जलाभिषेक

चित्रकूट से जल लेकर लौटे कांवड़ियों का जोरदार स्वागत, पुष्प वर्षा हुई 

कांवड़ियों का स्वागत करने के लिए उमड़ पड़े शहरवासी 

बांदा, के एस दुबे । मंदाकिनी नदी का जल लेकर वापस आए कांवड़ियों के जत्थे का स्वागत करने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। शहरवासियों ने फूलमालाओं से लादकर कांवड़ियों का स्वागत किया और पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद कांवड़ियों ने पर्वत पर गुफा के अंदर विराजमान भगवान बामदेवेश्वर शिव का जलाभिषेक किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे। पवित्र सावन मास में शिवभक्तों में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक व पूजा-अर्चना को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। तीन दिन की पदयात्रा के बाद चित्रकूट से मंदाकिनी नदी का पवित्र जल लेकर सोमवार को कांवड़ियों का समूह शोभायात्रा के रूप में शहर की

कांवड़ियों का स्वागत करते हुए शहरवासी व समाजसेवी। 

सीमा पर दाखिल हुआ तो उनके स्वागत के लिए शहर के लोग उमड़ पड़े। महेश्वरी देवी बाल समाज के तत्वावधान में एकत्र समाजसेवियों ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया और उनका माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किए। कांवड़ियों के स्वागत में वरिष्ठ समाजसेवी अमित सेठ भोलू, सचिन मिश्रा, अखिलेश शिवहरे, राकेश रंजन रक्कू, उमेश सोनी आदि प्रमुख रहे। बता दें कि शुक्रवार को गाजे बाजे और भगवान भोलेनाथ के जयकारों के बीच बामदेव कांवड़ समिति के संयोजक कुलदीप नामदेव की अगुवाई में सैकड़ों शिवभक्तों का रेला चित्रकूट के लिए
स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए समाजसेवी।

रवाना हुआ था और सोमवार को शहर के वामदेवेश्वर मंदिर पहुंचकर अपने आराध्य का जलाभिषेक किया। वहीं रविवार की दोपहर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने खुरहंड स्टेशन स्थित आवास में पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया और उन्हें भोजन-प्रसाद ग्रहण कराया। जबकि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी देर शाम शहर की सीमा में स्थित एक मैरिज हाल में पहुंचकर मुलाकात की और उनका हाल जाना। 

 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages