पहाड़ी में मकान गिरने से दो मासूमों की मौत, माता-पिता गंभीर घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 18, 2025

पहाड़ी में मकान गिरने से दो मासूमों की मौत, माता-पिता गंभीर घायल

बारिश का कहर 

इलाके में पसरा मातम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पहाड़ी कस्बे में गुरुवार तड़के तेज बारिश ने एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी। नादी रोड पर रहने वाले अनिल सिंह का कच्चा-पक्का मकान बारिश की मार सह न सका और भोर में करीब 3 बजे भरभराकर ढह गया। हादसे के वक्त पूरा परिवार गहरी नींद में था। मलबे के नीचे दबने से अनिल की पांच वर्षीय बेटी शिवांगी और एक वर्षीय बेटा शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन और पड़ोसियों ने आनन-फानन में

अत्यधिक बारिश से गिरा हुआ घर

दोनों को सीएचसी पहाड़ी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मासूमों की मौत से पूरे इलाके में मातम छा गया है। इस हृदयविदारक घटना में शिवांगी के पिता अनिल सिंह (38) और मां सोनी देवी (32) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत खतरे
घर गिरने से घायल बच्चे 

से बाहर है। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि मकान की दीवारें पहले से ही जर्जर थीं और बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने स्थिति और भयावह बना दी।
धरने को मजबूर बिलबिलाए भूखे बच्चे 

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आसपास के लोगों ने तेज आवाज सुनकर घटनास्थल पर दौड़ लगाई और मलबा हटाने में जुट गए। बाद में प्रशासन ने राहत और बचाव की कमान संभाली और जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य शुरू कराया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages