नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 17, 2025

नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स में नवप्रवेशित  विद्यार्थियों के लिए कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल सेंटर के कांफ्रेंस हॉल में गुरुवार को आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकार एवं लेखक डॉ. हृदय गुप्ता  सेवानिवृत्ति चित्रकला विभाग, डीएवी, डिग्री कॉलेज एवं सेवानिवृत्ति गायन विभाग ए. एन. डी. डिग्री कॉलेज की डॉ.रेनू निगम ने छात्र-छात्राओं को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विभाग प्रभारी डॉ. राज कुमार सिंह ने किया ।  स्कूल


आफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स के बारे में संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि गोरे ने जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ विमल सिंह ने परिसर में एंटी रैगिंग एवं सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी । डॉ. रवि शुक्ला ने केंद्रीय ग्रन्थालय के बारे में विद्यार्थियों को बताया। डॉ. श्रवण यादव ने स्पोर्ट्स से संबंधित, डॉ.अंशु सिंह ने एकेडमिक्स ,डॉ.मयूरी ने एन.सी. सी. एवं हॉस्टल, डॉ. सचिव गौतम ने स्कॉलरशिप, डॉ. रिचा मिश्रा ने ह्यूमन वैल्यू के बारे में जानकारी दी एवं डॉ. शुभम वर्मा ने विभाग के शिक्षकों से नए विद्यार्थियों को परिचित करवाया । हर्षिता खरे ने हॉबी क्लब वअमित तिवारी ने गायन के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए इसकी संभावनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मिठाई लाल ने एवं धन्यवाद ज्ञापन तनीषा वधावन ने किया । इस अवसर पर विभाग के शिक्षक  जे. बी. यादव,डॉ. बप्पा माजी, विनय सिंह, प्रिया मिश्रा डॉ. रणधीर सिंह,  सतीश कुमार मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages