चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के शिवरामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत चकला गुरु बाबा गांव में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के दो मासूम बच्चे तेज बहाव वाले पड़ुई नाले में बह गए। लगातार बारिश के चलते नाले में जलस्तर बेहद तेज हो गया है, जिससे रेस्क्यू अभियान में कठिनाई आ रही है। घटना की सूचना पर शिवरामपुर पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस प्रशासन मौके पर डटा हुआ है और हर संभव प्रयास कर रहा है कि बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढ़ा जा सके। तेज बहाव
![]() |
| मौके पर बचाव को पहुंची पुलिस टीम |
के बीच ग्रामीणों ने भी पूरी तत्परता से प्रशासन का सहयोग शुरू किया है। इस हादसे के बाद गांव में मातम और दहशत का माहौल है, परिजन बदहवास हैं और पूरे गांव की निगाहें अब सिर्फ एक ही दिशा में टिकी हैंकृकि दोनों मासूम सुरक्षित मिल जाएं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जलभराव और तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें।


No comments:
Post a Comment