चिल्ला थाना क्षेत्र के बिछवाही गांव में हुई घटना
बांदा, के एस दुबे । चिल्ला थाना क्षेत्र के बिछुवाही गांव निवासी रुद्रपाल पुत्र रामबख्श सिंह के घर में बुधवार रात चोरों द्वारा घर के दरवाजे की बाहर से कुंडी लगाकर घर के पीछे स्थित घर में लगे जीने जो रूद्र पाल के घर से जुड़ा हुआ था, से घुसकर मेन गेट का ताला तोड़ दिया। अभिलाषा की अलमारी में रक्खी चार सोने की चूड़ियां, 100 ग्राम चांदी की तोड़िया, चांदी की बिछिया तथा नाक के तीन नग सोने के तथा 1500 रुपए जो अलमारी में रखे थे, लेकर फरार हो गए घटना के समय रूद्र पाल की बहू अभिलाष अपने मायके 10 मई को अपने भाई की शादी में चली गई थी, 12 में को अभिलाषा के दूसरे भाई का एक्सीडेंट हो जाने की वजह से वह अपने मायके पर ही रुक गई। पति
![]() |
| चोरों द्वारा तोड़ी गई अलमारी |
धर्मेद्र सिंह इंदौर में नौकरी करता है घटना के समय वह इंदौर में ही था। सास कमला अपनी लड़की नीरज के साथ इलाज के लिए कानपुर चली गई थी। घर में केवल ससुर इंद्रपाल भर अकेला था, इसके दो मकान थे, जिसमें कभी इस मकान में तो कभी उसे मकान में वह आता जाता था और वही लेट जाता था, घटना के दिन वह अपने दूसरे मकान पर लेटा था, तभी अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। इसके दो माह पहले भी इसी के बगल में स्थित बृजेश सिंह पुत्र इंद्रपाल के घर में भी चोरी हुई थी, जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका और ना ही पुलिस प्रशासन ने आज तक उक्त चोरी का मुकदमा तक नहीं लिखा चिल्ला थाना क्षेत्र के बिछुवाही गांव में लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ने के पश्चात भी पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। इन घटनाओं से गांव में भय का माहौल व्याप्त है।


No comments:
Post a Comment