डीआईओएस कार्यालय में धरने के बाद मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बांदा, के एस दुबे । माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद बांदा के बैनर तले जनपद के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना के माध्यम से मुख्यमंत्री व अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ को संबोधित मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जिलाध्यक्ष/प्रदेश उपाध्यक्ष कामता प्रसाद ने बताया कि यह धरना प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के संबंध में शासन को ज्ञापन प्रेषित किया। जिला कोषाध्यक्ष राजकरण सिंह ने बताया कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में अहर्ता के आधार पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के शिक्षक पद पर पदोन्नति, 300 दिनों का उपार्जित अवकाश का नगदी
![]() |
| डीआईओएस कार्यालय में धरना देते हुए शिक्षणेत्तर कर्मचारी। |
करण,चिकित्सा सुविधा, प्रबंध समिति में भागीदारी, ट्रिपल सी डिप्लोमा की अनिवार्यता खत्म की जाना व पूर्व में प्रदेश सरकार द्वारा रोके गए भत्ते को बहाल किया जाना ,पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने सहित आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय कोषागार के माध्यम से भुगतान किए जाने संबंधी शासन स्तर से शासनादेश निर्गत किया जाए। जिला मंत्री शिव ओम गर्ग ने कहा की शासन स्तर पर विगत मांगों पर किसी प्रकार का शासनादेश जारी न हो पाने के कारण प्रदेश/जनपद का समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी आक्रोश में है। हमारी न्यायोचित मांगों पर सरकार को अति शीघ्र शासनादेश जारी करना चाहिए। इस धरने पर नवल किशोर गुप्ता, महेंद्र कुमार पांडे , शिव प्रसाद धुरिया,अश्विनी कुमार,राममिलन यादव,प्रमोद बाबू कर्ण ,रामनरेश, दिलीप कुमार शुक्ला, पंकज पांडे, विनोद कुमार, राकेश कुमार , हरिशंकर सिंह, प्रांजल सिंह, शिव बदन, राम मूरत, श्याम मिलन, राजकरण यादव, लालाराम यादव, विनय कुमार मिश्रा, सरोज कुमार सैनी , विशम्भर नाथ, अविनाश सिंह, शिवकुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, जगवीर सिंह, निसार खां,रामकिशोर, विजय बहादुर, झब्बू, सुरेश, कमलेश, छोटेलाल, घनश्याम पाल, रामकृष्ण मिश्रा, रामफल कुशवाहा, भारतेंदु द्विवेदी , अमित कुमार ,अवधेश ,सत्यम, विजय कुमार, राघवेंद्र कुमार, ब्रजकिशोर, गीता पांडे, शिवपाल, राकेश कुमार विश्वकर्मा , अवधेश कुमार, पुष्पराज सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, मनकी देवी ,संतोष कुमार ,अरविंद कुमार आदि जनपद के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment