बैठक में चकबंदी अधिकारियों को जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । चकबंदी के सभी वादों के साथ-साथ पुराने वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि चकबंदी से संबंधित कोई भी वाद अधिक दिनों तक लंबित न रहने पाए। जिलाधिकारी जे. रीभा कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी के कार्यों की समीक्षा करते हुए चकबन्दी अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने जिन 40 गाॅवों में चकबन्दी का कार्य किया जा रहा है, उसमें धारा-9, पडताल का कार्य एवं कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश चकबन्दी अधिकारी एवं सहायक चकबन्दी अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि चकबन्दी लेखपालों एवं कर्मियों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए चकबन्दी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामवार चकबन्दी
![]() |
| बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी जे. रीभा। |
के कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्राम माचा एवं परसौडा में प्राप्त आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पिपरोदर बांगर एवं सजेरी में चक निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि बरियारी में पडताल का कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि चकबन्दी कार्य में गाॅवों के भूमि विवाद, चकरोड एवं भूमि सम्बन्धी पैमाइश आदि के विवाद समाप्त करते हुए चकबन्दी कार्यों को पूर्ण करायें। उन्होंने पडताल एवं कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक/उप संचालक चकबन्दी माया शंकर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट इरफानउल्ला खाॅ एवं चकबन्दी अधिकारी एवं सहायक चकबन्दी अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment