गांवों में भ्रमण कर सदर विधायक ने जानीं ग्रामीणों की समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 21, 2025

गांवों में भ्रमण कर सदर विधायक ने जानीं ग्रामीणों की समस्याएं

सीएमओ को दवाओं का छिड़काव कराए जाने के दिए निर्देश 

बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैसड, तेन्दुरा, अमवा, बिलगाॅव, अजीतपारा व विगहना में भ्रमण किया। इस दौरान विधायक ने वर्षा के कारण ध्वस्त, गिरे हुये मकानों का निरीक्षण कर स्थानीय प्रशासन को जल निकासी व ससमय राहत समाग्री व अन्य मूलभूत सहायता के लिए सीएमओ को संक्रामंक बीमारियों से सम्बन्धित दवों आदि के छिड़काव के लिए निर्देशित कर ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो को ससमय पूर्ण कराने के आदेश दिए। वहीं सैकड़ों की संख्या में आये हुये ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया। विधायक प्रकाश द्विवेदी ने ग्रामवासियों को भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं

गांवों में भ्रमण के दौरान हाथ जोड़कर अभिवादन करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी। 

के बारे में भी जानकारी दी। क्षेत्रीय जनता के साथ ग्रामों व मजरों का भ्रमण कर और आगामी विकास कार्यो का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर इन सभी ग्राम चैपालों में जनमानस को सम्बोधित करते हुये विधायक जी ने कहा कि आप सभी लोगो को कभी भी किसी सरकारी योजना का लाभ लेने में कोई समस्या आ रही हो तो आप सभी किसी भी समय मेरे खुरहण्ड व बांदा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। मुझे फोन के माध्यम से भी अपनी समस्याओं को अवगत करा सकते है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष बिसण्डा विनय राज कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह शैलू, पूर्व जिला मंत्री राजेश सिंह परिहार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बिसण्डा रंजीत सिंह, लखनलाल राजपूत, मण्डल उपाध्यक्ष ज्ञानदत्त पाण्डेय, बिष्णू सिंह, मण्डल महामंत्री संजय गुप्ता, रामललन द्विवेदी समेत भाजपा पदाधिकारी क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages