झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 17, 2025

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

खिल गये किसानों के चेहरे, जलभराव बना मुसीबत

फ़तेहपुर, मो. शमशाद । कई दिनों के बाद हुईं बरसात से मौसम सुहावना हो गया लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल भी गयी है जबकि दूसरी तरफ बरसात की वजह से शहर में कई जगह जलभराव देखने को मिला। सुहावना मौसम देखकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे और धान की फसल लगाने के कार्य मे तेज़ी दिखाई देने लगी। कई दिनों के बाद बुधवार रात्रि से शुरू हुई बारिश गुरुवार को रुक-रुककर दिनभर जारी रही। बरसात ने लोगों को उमस भारी गर्मी से राहत दे दी। वही बारिश के कारण घनी आबादी वाले मोहल्लों व निचले मोहलले में रहने वालों के लिये मुसीबत भी खड़ी कर दी निचले इलाकों में पानी की सही निकासी न होने के कारण हर वर्ष जल जमाव की स्थिति बन

बारिश से मार्गो पर हुए जलभराव से निकलते लोग। 

गयी जाती है जिससे इन मोहल्लों में रहने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सदाशिव पैलेस के सामने वाली सड़क, आर्य समाज से ठाकुर दरियाव सिंह को जाने वाली सड़क, लक्ष्मी टाकीज जीटी रोड, रानी कालोनी आवास विकास रोड आदि जगहों पर हल्की बरसात से ही जलजमाव हो जाता है जिससे बारिश रुकने के काफी देर बाद तक इन सड़कों से लोगों को गुजरने में चुनौतियो का सामना करना पड़ता है। झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले हुए दिखाई देने लगे धान की फसल के लिये खेतो में पर्याप्त पानी व खेती के अनुकूल वातावरण देखकर किसानो को बेहतर फसल होने की आस व मन की मुराद पूरी होती हुई नजर आ रही है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages