कौशल दशकः चित्र में भरे हुनर के रंग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 17, 2025

कौशल दशकः चित्र में भरे हुनर के रंग

कुशल भारत सशक्त भारत हो मूल लक्ष्य-विजय

फ़तेहपुर, मो. शमशाद । जन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित ट्रेनिंग सेंटर में कौशल विकास के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कौशल का दशक के अन्तर्गत एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। गुरुवार को पैनी कला, गाजीपुर स्थित मंजू ट्रेनिंग सेंटर के कौशल विकास के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें तीस प्रतियोगियों ने भाग लेते हुए चित्र के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्क्रम में मुख्य अथिति के रूप में संस्थान के निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव व सहायक कार्यक्रम अधिकारी दीक्षा पाण्डेय ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षार्थियों में से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों का चयन कर पुरूस्कृत भी किया गया उनके उज्जवल भविष्य

प्रतियोगिता में भाग लेते छात्राएं।

की कामना की गयी। कार्यक्रम के सफल संचालन में सहायक कार्यक्रम अधिकारी दीक्षा पाण्डेय प्रशिक्षिका मंजू द्विवेदी ने किया। निदेशक ने बताया कि कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकार के कौशल विकास कार्यक्रमो के प्रति जागरूकता और जुड़ाव को बढ़ावा देना है। यह युवाओं को कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से एक कुशल भारत के बारे में अपनी समझ और दृष्टिकोण को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है। प्रतियोगिता की थीम कुशल भारत सशक्त भारत का मूल लक्ष्य भारतीय कार्यबल की रोजगार क्षमता और सफलता को बढ़ाने के लिए कौशल विकास और प्रशिक्षण प्रदान करना तथा व्यक्तियों को देश की अर्थिक वृद्धि और विकास में योगदान करने के लिए सशक्त बनाना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages