चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश में चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत चौकी सीतापुर की पुलिस टीम ने मंगलवार को एक शातिर आरोपी को अवैध हथियार के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान घनश्याम निषाद उर्फ पट्टू पुत्र छेदीलील निषाद निवासी चकमाली अमानपुर कोतवाली कर्वी के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन और चौकी प्रभारी सीतापुर दारोगा अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपी के पास से 315 बोर का एक देसी तमंचा और दो
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
अदद जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी संदिग्ध परिस्थितियों में असलहा लेकर घूम रहा था और किसी गंभीर वारदात की फिराक में था, जिसे पुलिस ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से विफल कर दिया। अभियान में सिपाही अनुज यादव और अजय कुमार ने भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपी के खिलाफ कोतवाली कर्वी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।


No comments:
Post a Comment