कानपुर, प्रदीप शर्मा - मुस्कुराए कानपुर की कल्याणी विंग द्वारा स्थापित उपहार बैंक की शाखा का शुभारंभ शनिवार को पूर्व महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. वी एन त्रिपाठी, डॉ. सिधांशु राय, अखिल त्यागी शिवम डॉ. सर देसाई द्वारा स्वरूप नगर के संस्कृति अपार्टमेंट सोसाइटी में जरूरतमंदों को वस्त्र, खिलौने, सामानव उपहार के रूप में वितरित कर किया गया।इस अवसर पर संस्थापक डॉ सिधांशु राय ने कहा कि हमें समाज में भीख एवं दान देने की प्रवृत्ति हटाकर उपहार देने की प्रवृत्ति डालनी चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी अखिल त्यागी ने कहा उपहार बैंक के द्वारा जरूरतमंदों की नई तरीके से सेवा करने का यह तरीका हम लोगों को रोमांचित कर रहा है। उपहार बैंक संयोजक डॉ स्मिता श्रीवास्तव ने कहा प्रत्येक महीने के तीसरे शनिवार को हम लोग उपहार का वितरण करते हैं और इस कार्य में अपनी इच्छा से लोग सम्मिलित हो रहे हैं। उपहार पाकर लोग अत्यंत खुश थे और बच्चों में तरह-तरह के उपहार देखकर अत्यंत उत्सुकता भी थी। संयोजिका समाजसेवी अनीता त्यागी ने कहा हमारा प्रयास रहेगा कि हम इस कार्य को अनवरत करते रहे। समाजसेवी दिनेश वार्ष्णेय ने कहा कि छोटे-छोटे कदम बढ़ाकर बड़ा स्वरूप प्राप्त कर लेंगे। इस अवसर पर पूर्व डीजीएम सुधीर भास्कर, प्रो. साधना रानी, अनीता वार्ष्णेय मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment