एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण
बांदा, के एस दुबे । शासन द्वारा संचालित "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर ने थाना पैलानी और जसपुरा परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर अधिकारियों ने आमजन को पर्यावरण की महत्ता बताते हुए पेड़-पौधों के संरक्षण की अपील की। उन्होंने कहा कि "एक पेड़ मां के नाम" अभियान केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि संवेदनात्मक
![]() |
| पौधरोपण करते हुए एएसपी व सीओ। |
जुड़ाव का प्रतीक है, जो हमें अपनी प्रकृति और परिजनों से जोड़ता है। थाना प्रभारी अनिल कुमार (जसपुरा) व थाना प्रभारी सुखराम सिंह (पैलानी) सहित पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। अधिकारियों ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।


No comments:
Post a Comment