तेज रफ्तार डीसीएम ने साइकिल सवार दो लोगों को कुचला, मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, July 19, 2025

तेज रफ्तार डीसीएम ने साइकिल सवार दो लोगों को कुचला, मौत

देहात कोतवाली क्षेत्र के करहिया मोड़ के पास दुर्घटना, परिवार में मातम का माहौल

बांदा, के एस दुबे । शनिवार की दोपहर को साइकिल से घर लौट रहे दो दोस्तों को डीसीएम ने कुचल दिया, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव निवासी निवासी समर सिंह (18) अपने साथी नंदकिशोर (25) के साथ साइकिल से लामा गांव आए थे। लामा गांव में काम निपटाने के बाद दोनो युवक साइकिल में सवार होकर अपने घर करहिया जा रहे थे, तभी कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने दोनो साइकिल सवारों को करहियागगांव के पास

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़

ही कुचल दिया, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक समर सिंह के पिता जगदीश सिंह ने बताया कि उसका बेटा दो भाइयों व तीन बहनों में चौथे नंबर का था। वह आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। घटना के बाद मां मंजू का रो-रो कर बुरा हाल है। नंदकिशोर के पिता लल्लू कोरी ने बताया कि उसका बेटा चार भाइयों में सबसे बड़ा था। चार वर्ष पहले बेटे की शादी तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोखरही गांव में हुई थी। बहू रेशमा गर्भवती है। लोगों ने बताया कि साइकिल नंदकिशोर चला रहा था। अचानक हुई इस घटना से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages