भूमिधरी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, July 19, 2025

भूमिधरी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत

फतेहपुर, मो. शमशाद । असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम समतपुर मजरे सातो धर्मपुर में भूमिधरी जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा दबंगई के बल पर अतिक्रमण करके लकड़ी का टाल संचालित किए जाने की शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को एक पत्र सौंपकर टाल को हटवाते हुए रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई किए जाने की आवाज उठाई। ग्राम समतपुर मजरे सातों धर्मपुर गांव निवासी राम प्रसाद पुत्र बाबू सिंह ग्रामीणों संग कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को दिए गए पत्र में बताया कि गांव के ही युवराज, चन्द्र किशोर, संजय सिंह, पप्पू सिंह, मन्ना सिंह, अनिल, पवन सिंह, उज्जू सिंह आदि आपराधिक व राजनैतिक किस्म के व्यक्ति हैं। जो जबरन उसकी गाटा संख्या 101 पर

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के लिए खड़े ग्रामीण।

लकड़ी का टाल रखे हुए हैं। मना करने पर उसे व उसके परिवार के खिलाफ थाने पर झूठी शिकायत करते हैं। बताया कि 17 जुलाई को यह लोग मौजूद थे। पीड़ित ने जब टाल हटाने के लिए कहा तो गाली-गलौज करते हुए जाने से मारने की नियत से लाठी-डण्डा लेकर दौड़ा लिया। इतना ही नहीं थाने पर फर्जी शिकायत करके झूठा मुकदमा लिखाने की धमकी भी दी। डीएम से जमीन पर रखे टाल को हटवाकर रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस मौके पर नीरज, राम विशाल, रमाशंकर, राम प्रसाद, सोनी देवी, नीलम देवी, निर्मला देवी, सुलोचना देवी, कलावती, शिवधनी भी मौजूद रही। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages