किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 16, 2025

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

समस्याओं का समाधान करते हुए कार्रवाई की मांग

बांदा, के एस दुबे । भारतीय किसान यूनियन के बुंदेलखंड अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी महासचिव सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी तहसील अध्यक्ष कामता प्रसाद प्रजापति की अगुवाई तहसील परिसर में बैठक कर उपजिला अधिकारी पैलानी के नाम का ज्ञापन एसडीएम अंकित वर्मा के स्टेनो ज्ञानेंद्र को सौंपा। बताया कि इस पैलानी तहसील अंतर्गत स्थाई व अस्थाई गौशालाओं में गायों को संरक्षित कराया जाए तहसील पैलानी अंतर्गत ग्रामों में वारिस व बाढ़ से फैसले नष्ट हो गई है सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए। बीमा क्लेम भी दिलाया जाए पलरा पावर हाउस से चिल्ला फीडर में

ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू पदाधिकारी।

दिन में मात्र 2 से 3 घंटे बिजली दी जा रही है जबकि धान की रोपाई का समय चल रहा है, पर्याप्त बिजली आपूर्ति की मांग की। तहसील अंतर्गत सभी विद्युत उपकेंद्रों में अघोषित विद्युत कटौती बंद कराई जाए। ग्राम पंचायत पलरा में अन्ना मवेशी द्वारा ग्रामीणों को महिला पुरुष बच्चों को देखते ही दौड़कर मारता है कई लोग घायल हो चुके हैं मवेशी को पकड़ कर संरक्षित कराया जाए। पशु चिकित्सालय पैलानी में कभी भी डॉक्टर नहीं बैठते हैं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे अस्पताल चल रहे हैं, डॉक्टर को अस्पताल पर बैठने को सख्त निर्देश जारी किए जाएं। कृषि राज्य के बीज केंद्र से शासन द्वारा मुफ्त बीज वितरण मिनी किट में भारी भ्रष्टाचार किया जाता है, बुवाई के समय बीज नहीं दिया जाता समय के बाद फर्जी तरीके से एक-एक किसान के नाम कई कई मिनी किट इशू दिखाकर बाजार में बेच दिया जाता है, रवि 2024 25 के मिनी किट वितरण की जांच कराई जाए। रामपुर गौरी कला में नमामि गंगे परियोजना के द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद सीसी रोड खड़ंजा नहीं बनाए गए हैं, रास्ते खराब कर दिए गए हैं।इस दौरान राजेंद्र प्रसाद निर्मला साहू आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages