लेक्चरर पद पर चयनित हुए अभिषेक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 16, 2025

लेक्चरर पद पर चयनित हुए अभिषेक

बांदा, के एस दुबे । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के बिजली अभियांत्रिकी विभाग के 2015-2019 बैच के छात्र अभिषेक वर्मा का उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक में लेक्चरर पद पर चयन हुआ है। कुलसचिव डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि अभिषेक मेधावी छात्र रहे हैं और वर्ष 2023 में उनका चयन उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपी

अभिषेक वर्मा।

पीसीएल) में एसडीओ के पद पर भी हो चुका है। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग दिल्ली एवं एनटीपीसी सहित अन्य संस्थानों में गेट परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर कार्य अनुभव प्राप्त किया है। वर्तमान में वे लेक्चरर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं और साथ ही यूपीएससी की इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा की तैयारी में भी जुटे हैं। लोगों ने उन्हें बधाई दी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages