फेरी लगाने वाले सर्राफ व्यापारी को लूटने वाला गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, July 17, 2025

फेरी लगाने वाले सर्राफ व्यापारी को लूटने वाला गिरफ्तार

गिरवां थाना क्षेत्र के बछेही मोड़ के पास अंजाम दी गई थी घटना

बांदा, के एस दुबे । गिरवां थाना क्षेत्र के तिंदुही गांव में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामियां आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुकत के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। गौरतलब हो कि 12 अप्रैल को थाना गिरवां क्षेत्र के तिन्दुही के रहने वाले मिथलेश सोनी व उनका पुत्र पंकज सोनी जो कि गांव-गांव फेरी लगाकर सोने-चांदी के आभूषण की बिक्री करते हैं, से घर लौटते समय अज्ञात अभियुक्तों द्वारा बछेही मोड़ के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान अभियुक्तों द्वारा तमंचे से फायर भी किया गया, जिसमें पंकज सोनी घायल हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना गिरवां पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व

पुलिस गिरफ्त में लूट का आरोपी।

गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया, जिसमें 12 अप्रैल एक अभियुक्त आमिर खान पुत्र शेरखान को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया था और दूसरा अभियुक्त आजम खान फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक ने फरार अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसी क्रम में गुरुवार को सर्विलांस की मदद से अभियुक्त आजम खान को खोही मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। पुलिस टीम ने 3500 रुपये नगद, एक तमंचा 32 बोर व एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस टीम में चन्द्र प्रकाश तिवारी थानाध्यक्ष गिरवां, उप निरीक्षक यज्ञनारायण भार्गव, कांस्टेबल कृष्णकान्त सिंह, कांस्टेबल आशू सिंह, शैलेन्द्र कुमार शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages