बारिश और बाढ़ से जलभराव के चलते बीमारियों का खतरा बढ़ा
तिंदवारी, के एस दुबे । जलभराव से होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए शुक्रवार को पीएचसी की टीम ने बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत पपरेंदा के पवारन पुरवा में स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, डॉक्टर सुमन मिश्रा, डॉक्टर पंकज सिंह, असगर खान, सरिता गौतम, राधा तिवारी ,शिवदुलारी ,दीप प्रकाश ने ग्रामीणों को दवाइयां वितरित कीं। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी
![]() |
| शिविर में मरीजों को जानकारी देते चिकित्सक। |
देकर बचाव के उपाय भी सुझाए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बाढ़ के दौरान सर्दी, खांसी, जुकाम, वायरल व त्वचा रोग सहित कई बीमारियां का खतरा बढ़ जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए बाढ़ प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवाइयां वितरित की जा रही हैं। साथ ही इन गांवों की आशा कार्यकर्ताओं को भी लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि गांव में कोई बीमार पड़ता है तो वे पीएचसी पर जानकारी देंगी।


No comments:
Post a Comment