बीडीओ के निर्देश ब्लाक परिसर में सफाई करते कर्मचारी
बांदा, के एस दुबे । जसपुरा ब्लॉक परिसर और मुख्य गेट पर लंबे समय से जमा कूड़ा-कचरा और गंदगी को शुक्रवार को साफ कराया गया। खंड विकास अधिकारी धनराज कुटार्य के निर्देश पर सफाई कर्मियों ने पूरी नाली की सफाई कर पन्नी, कीचड़ और कूड़े को हटाया। साथ ही जलनिकासी का रास्ता भी बनाया गया, जिससे परिसर में भरा बारिश का पानी बाहर निकल सका। बीते कुछ दिनों से बारिश के चलते ब्लॉक परिसर में रोड का पानी और गंदगी अंदर तक
![]() |
| ब्लाक परिसर में सफाई कर्मचारी कर्मचारी। |
घुस आती थी। इससे न केवल कर्मचारियों बल्कि ग्रामीणों को भी भारी दिक्कतें हो रही थीं। फिलहाल सफाई अभियान के बाद ब्लॉक परिसर साफ-सुथरा नजर आ रहा है और जलभराव की समस्या में भी कुछ हद तक राहत मिली है। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने सफाई की व्यवस्था को लेकर संतोष जताया है। बीडीओ ने बताया कि आगे भी नियमित साफ-सफाई के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि ऐसी स्थिति फिर न बने।


No comments:
Post a Comment