सीसी सड़क निर्माण में अनियमितता, जांच की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 20, 2025

सीसी सड़क निर्माण में अनियमितता, जांच की मांग

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने नगर पालिका की कारगुजारी पर साधा निशाना

बांदा, के एस दुबे । नगर पालिका परिषद द्वारा बुंदेली ओवरब्रिज के नीचे नाली एवं सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। जनता दल (यूनाइटेड) की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी शालिनी सिंह पटेल ने कहा है कि यह निर्माण कार्य पूरी तरह से मानकों को दरकिनार करते हुए किया जा रहा है, जिससे सरकारी धन की बर्बादी और जनता के साथ धोखा हो रहा है। शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि पूर्व में बनाई गई नाली भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। अब उसी स्थान पर बगैर बुनियादी तैयारी के, सिर्फ ऊपर से काम कर सड़क निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण में कपलिंग ब्रिक्स को हटाए बिना ही रोड

ओवरब्रिज के नीचे बनाई जा रही सीसी सड़क।

बनाई जा रही है, और आवश्यक निर्माण प्रक्रियाएँ जैसे (लोअर डेंसिटी कंक्रीट) व (वाटर बाउंड मैकडम) को भी पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका परिषद द्वारा चहेते ठेकेदारों को निर्माण कार्य सौंपा गया है और सामग्री की गुणवत्ता बेहद निम्न स्तर की है। सीमेंट, बालू व मौरंग का अनुपात भी तय मानकों के विपरीत है। करीब 100 मीटर लंबी सड़क के एक हिस्से में सीमेंट वाली ईंटें पहले से बिछी हुई हैं, जिन्हें हटाए बिना ही सड़क डाली जा रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मटेरियल की चोरी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। शालिनी सिंह पटेल ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वह मौके पर निरीक्षण के लिए नहीं आते, क्योंकि पूरा खेल उनके संरक्षण में चल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्य पर रोक लगाने और जांच कराए जाने की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages