कानपुर, प्रदीप शर्मा - खुशहाल बेटियां खुशहाल समाज समिति की वरिष्ठ सदस्य रीता दीक्षित के नेतृत्व में शुक्रवार को मेंहदी एवं राखी प्रतियोगिता का आयोजन यूपीएस अकबरपुर झवइया पतारा कानपुर नगर में किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी कक्षा 7 से 8 तक के 40 छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और हुनर का प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में बच्चों ने राखी बनाने की विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर सुंदर और अनोखी राखियां बनाई। वही छात्राओं ने अपनी हथेलियां पर बहुत सुंदर-सुंदर आकृति बनाई। निर्णायक मंडल द्वारा बच्चों की राखियों एवं मेंहदी का मूल्यांकन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 7 की पल्लवी ने प्रथम, कक्षा 8 की खुशी ने द्वितीय, कक्षा 8 की
काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं राखी प्रतियोगिता में कक्षा 8 की ने प्रथम, कक्षा 7 की देवेश ने द्वितीय, कक्षा 8 के शनि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार के रूप में ट्राफी देने के साथ ही साथ उनकी शिक्षा में सहयोग के लिए सभी बच्चों को रजिस्टर पेन दिए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष एकता मिश्रा एडवोकेट ने बताया कि मेहंदी एवं राखी प्रतियोगिता से छात्र एवं छात्राओं में रचनात्मकता को विकसित करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ने के साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होता है और वह भविष्य में कौशल के क्षेत्र में एक सशक्त भूमिका निभा सकते हैं। इस अवसर पर संस्था की सदस्य साधना दीक्षित,दीपाली सिंह , शशि, प्रीति, रीता दीक्षित,नेहा, अनुराधा और संगम आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment