कानपुर, प्रदीप शर्मा - इनरव्हील क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा कानपुर विद्या मंदिर इन्टर कालेज में शुक्रवार को सर्वाइकल कैंसर पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ.किरन अग्रवाल ने शिक्षिकाओं और छात्राओं को इस रोग के बारे में जागरूक किया। डाइटिशयन मीनाक्षी अनुराग ने पौष्टिक और संतुलित भोजन के महत्व के बारे में बताया। वही संस्था द्वारा आयोजित दूसरे कार्यक्रम में शिशु निकेतन विद्या मन्दिर में मेरी किताब
परियोजना के अंतर्गत बच्चों को पुस्तक पढ़ने के लाभों से परिचित कराया गया और उन्हें बालोपयोगी पुस्तकें वितरित की गईं। यह पहल बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने और उनके शैक्षिक विकास में सहायक होगी। कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रेसीडेंट प्रोफेसर मृदुला शुक्ला और सचिव विनय गुप्ता ने किया। इस अवसर पर रेनू गुप्ता, रीना धीर, निधि सिंह, मोनिका अग्रवाल और पूनम गुप्ता सहित कई सदस्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment