ट्रांसफार्मर फुंका होने की वजह से बिजली आपूर्ति ठप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 16, 2025

ट्रांसफार्मर फुंका होने की वजह से बिजली आपूर्ति ठप

अतर्रा क्षेत्र में एक फीडर की आपूर्ति ठप, कई गांवों में अंधेरा

बांदा, के एस दुबे । कस्बा जसपुरा में कृषि मंडी के पास वाली गली में लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर के फुक जाने से इलाके के करीब तीन दर्जन घरों की बिजली तीन दिन से गुल है। उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल हैं, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही अब भी जारी है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुके जाने की सूचना विभाग को समय रहते दे दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी डॉ. आनन्द, देवेंद्र सिंह, मधुरेश सिंह, केके गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, बउवा गुप्ता और हर्षित पांडे सहित अन्य लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले ट्रांसफार्मर अचानक फुक गया, जिसके बाद बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली न होने से घरों में पंखे और कूलर भी बंद हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि बार-बार

जसपुरा क्षेत्र में फुंका ट्रांसफार्मर।

शिकायत करने के बावजूद न तो विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचा और न ही अब तक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। प्रशासन से जल्द समाधान की मांग लोगों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि बिजली आपूर्ति बहाल हो सके और लोगों को राहत मिले। इधर, बिसंडा उपकेंद्र पावर हाउस से जुड़ा लौली फीडर पिछले चार दिनों से खराब पड़ा है, जिससे घूरी, पवई, उमरहेंडा, कोनी, इटरा सहित लगभग 8 से 10 गांवों की बिजली व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है। अस्थायी समाधान के रूप में लौली फीडर को बिसंडा टाउन फीडर से जोड़ दिया गया है, लेकिन इससे टाउन फीडर पर अत्यधिक लोड बढ़ गया है, जिससे बार-बार फाल्ट और ओवरलोड की समस्या उत्पन्न हो रही है। गर्मी के इस मौसम में बिसंडा कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता घंटों बिजली न रहने से बेहद परेशान हैं। रात के समय अंधेरे में जीव-जंतुओं का खतरा भी बना रहता है। कस्बे के विनोद द्विवेदी ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से फाल्ट होने के बाद समय पर मरम्मत नहीं होती, जिससे नागरिकों को घंटों तक बिजली के बिना रहना पड़ता है। बताया कि 7 से 8 घंटे की कटौती की जा रही है। बिसंडा पावर हाउस के प्रभारी अवर अभियंता संजय गुप्ता ने कहा कि लौली फीडर की समस्या को शीघ्र दूर किया जाएगा।, इधर ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी सूचना देने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, बिजली न होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages