समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में दिए गए निर्देश
बबेरू, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सपा कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विशम्भर सिंह यादव व जिलाध्यक्ष डॉ. मधुसूदन कुशवाहा रहे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष लाखन निषाद व संचालन के के महंत ने किया। बैठक में पीडीए प्रचार प्रसार के लिए जोन प्रभारी सेक्टर अध्यक्ष व बूथ अध्यक्षों को प्रेरणा दी गई। पीडीए नायक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सोच व निर्णय को जन-जन तक पहुंचाने का काम करना होगा। साथ ही वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने को लेकर सतर्क रहें।
![]() |
| बैठक में मौजूद विधायक व सपाई। |
विधायक ने जोन व सेक्टर में पीडीए कार्यक्रम चलकर सबको जोड़ने अपील की साथ ही समाजवादी सरकार में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराना होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीडीए के प्रचार प्रसार के साथ वोटरलिस्ट में नाम बढ़वाकर 2027 में सपा सरकार बनाने का काम करें, साथ ही 26 जुलाई को होने वाले संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस (आरक्षण दिवस) कार्यक्रम के निजामी पैलेस में मनाया जाएगा, मुख्य अतिथि संत कबीर नगर के सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद होंगे। सभी लोगों को कार्यक्रम में आने का आग्रह किया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख वरुण यादव, ज्ञान सिंह यादव, छेदीलाल गुप्ता, अखिलेश पाल, पुत्तन सिंह, इंद्रपाल यादव, विजयपाल यादव, मुलायम सिंह यादव, रमेश बर्मा, दयाराम बर्मा, राजेन्द्र तिवारी, कुलदीप मिश्र, केपी गौतम, नरेंद्र यादव, श्रीराम यादव, महेंद्र यादव, राजेश शिवहरे, विजयकरण श्रीवास, समरजीत यादव, रामखेलावन निषाद, पुष्पेंद्र सिंह, हनीफ खान, अदावत खान, सुरेश यादव, उदयवीर, गणेश निषाद, मनोज यादव, पप्पू राजपूत, शिवम, सौरभ मिश्र आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment