बारिश और आंधी से गिरे पेड़, पांच घंटे जाम रहा बांदा-हमीरपुर मार्ग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 18, 2025

बारिश और आंधी से गिरे पेड़, पांच घंटे जाम रहा बांदा-हमीरपुर मार्ग

 पुलिस और वन विभाग ने की मशक्कत, बमुश्किल खुला जाम

बांदा, के एस दुबे । बांदा-हमीरपुर राजकीय राज्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह भाथा के पास पांच घंटे लंबा जाम लग गया। यह जाम तड़के करीब साढ़े चार बजे शुरू हुआ और सुबह साढ़े नौ बजे तक दोनों ओर का आवागमन पूरी तरह ठप रहा। भारी बारिश और तेज तूफान की वजह से भाथा के पास बाबूल के कई पेड़ सड़क पर गिर गए, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। अचानक लगे इस जाम में सरकारी बसें, ट्रक, और कई छोटे वाहन फंसे रह गए। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ राहगीर तो भाथा से जसपुरा तक पैदल ही चल दिए।
बांदा-हमीरपुर मार्ग में भाथा गांव के पास जाम में फंसे वाहन और मौजूद चालक।

सूचना मिलते ही जसपुरा थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और पेड़ों को हटाकर मार्ग को साफ कराया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद सड़क पर यातायात बहाल हो सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश और तूफान से पहले ही प्रशासन को पेड़ों की छंटाई करवा देनी चाहिए थी, ताकि ऐसी समस्या से बचा जा सके। बांदा हमीरपुर मार्ग के मध्य पानी की टंकी के
हमीरपुर मार्ग में पोकलैंड मशीन पर सड़क से पेड़ हटवाते अधिकारी।

आगे पीपल का विशालकाय वृक्ष गिर जाने से मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। यह मार्ग पपरेंदा चौकी के अंतर्गत आता है जहां किसी भी प्रकार का पुलिस बल व चौकी इंचार्ज मौके से नदारत मिले। इसी बीच तहसीलदार पैलानी राधेश्याम सिंह के वहां से गुजरते ही पीपल का विशालकाय वृक्ष को जेसीबी बुलवाकर मौके से हटाया और यातायात बहाल किया। इस मार्ग पर आवागमन बंद हो जाने से बांदा से पैलानी, जसपुरा होते हुए भरुआ सुमेरपुर
भाथा गांव के पास सड़क पर गिरे पेड़।

हमीरपुर कानपुर मार्ग काफी देर तक बाधित रहा इसके पश्चात वहां से निकल रहे तहसीलदार पैलानी राधे श्याम सिंह ने उक्त पीपल के वृक्ष को जेसीबी मशीन मंगा कर रास्ते को बहाल करवाया जिससे यात्रियों का ब मुश्किल आना जाना शुरू हो सका।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages