कानपुर, प्रदीप शर्मा - कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा प्रेषित 25 सूत्रीय मांग पत्र एवम 8 सूत्रीय अतिरिक्त मांग पत्र पर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में शुक्रवार को वार्ता संपन्न हुई जिसमे नगर आयुक्त द्वारा मुख्य रूप से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को माह की 5 तारीख को वेतन, ईपीएफ एवम ESI को कैंप लगाकर जेटीएन कंपनी को अपडेट करने के लिए, कर्मचारियों का एसीपी स्थाईकरण पदोन्नति के लिए साम्यवद्ध किए जाने, द्वितीय श्रेणी लिपिको को प्रथम श्रेणी में पदोन्नति के लिए वरिष्ठ सूची एक सप्ताह के अंदर जारी करने को, सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को प्रत्येक माह सेवानिवृत्ति तिथि के दिन ससम्मान भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से नगर
आयुक्त अर्पित उपाध्याय , अपर नगर आयुक्त आवेश खान, जगदीश यादव, अनूप बाजपेई, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संखवार, डॉ.अमित सिंह गौर, प्रभारी अधिकारी कार्मिक ध्रुव नारायण, विद्यासागर यादव व कर्मचारियों की ओर से संघ के अध्यक्ष मुन्ना हजारिया, महामंत्री रमाकांत मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलू निगम, नरेंद्र खन्ना, राम सुंदर मौर्य, रामगोपाल चौधरी, राकेश मिश्रा, उमाकांत शर्मा, पवन कौशल, देवीदिन भाऊ, संजय हजारिया, मुन्ना पहलवान, आदि मौजूद रहे ।


No comments:
Post a Comment