कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के तत्वावधान व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के दिशा-निर्देशन में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को“एकता दौड़” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ एसीपी पुलिस अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ तथा पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। पूरे आयोजन के दौरान प्रतिभागियों में देशभक्ति और
एकता की भावना देखने को मिली। कार्यक्रम के समापन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा सभी उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता प्रतिज्ञा दिलाई गई। प्रतिज्ञा के पश्चात सभी प्रतिभागियों ने मिलकर सरदार वल्लभभाई पटेल पर आधारित एक प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखी, जिसमें उनके जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।


No comments:
Post a Comment