ट्रेनिंग ले रहे आरक्षियों से किया संवाद, जानी समस्याएं, दिए दिशा निर्देश
बांदा, के एस दुबे । अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण द्वारा पुलिस लाइन स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) का निरीक्षण किया गया और आरक्षियों के प्रशिक्षण की समीक्षा करने के साथ व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. बीडी पाल्सन द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस. एवं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के साथ पुलिस लाइन स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आरटीसी-2025 बैच के रिक्रूट आरक्षियों के चल रहे प्रशिक्षण की गहन समीक्षा की गई तथा प्रशिक्षण से जुड़ी विभिन्न बुनियादी व्यवस्थाओं और संसाधनों का विस्तृत जायजा लिया गया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा निरीक्षण के दौरान परेड ग्राउंड, शिक्षण कक्ष, भोजनालय, बैरक, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा एवं अन्य बुनियादी जरुरतों का निरीक्षण कर
![]() |
| प्रशिक्षण का जायजा लेते हुए अपर पुलिस महानिदेशक। |
आवश्यक सुधारों के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए तथा प्रशिक्षण कर रहे आरक्षियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनके अनुभवों, कठिनाइयों तथा सुझावों को भी गंभीरता से सुना। रिक्रूट आरक्षियों के शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, क्लास रूम लेक्चर्स, अभ्यास सत्र एवं मानसिक दक्षता से संबंधित प्रशिक्षण मॉड्यूल की गुणवत्ता की समीक्षा की तथा प्रशिक्षकों के साथ गोष्ठी कर निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में अनुशासन, समयबद्धता एवं उच्च मानकों को हर स्तर पर प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन मेविस टॉक, क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर, क्षेत्राधिकारी पीयूष कुमार पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक बेलास यादव, आरटीसी प्रभारी संजय उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment