रावण और कुंभकर्ण की गर्जना से थरथरा उठा समूचा वातावरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 13, 2025

रावण और कुंभकर्ण की गर्जना से थरथरा उठा समूचा वातावरण

श्रीरामलीला के दूसरे दिन जन्म की लीला ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

नरैनी, के एस दुबे । रावण और कुंभकर्ण की गर्जना सुन प्रांगण में बैठे बच्चे भयभीत हो उठे। मनु शतरूपा और रावण जन्म की लीला के मंचन में कलाकारों ने ऐसी शमा बांधी जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। श्री रामलीला देखने के लिए कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कस्बा के रामलीला मैदान में संकट मोचन रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रही श्रीरामलीला के दूसरे दिन जहां एक ओर मनु और शतरूपा के वैराग्य जैसी मार्मिक लीला का मंचन देख दर्शक मंत्रमुग्ध हुए वहीं, दूसरी ओर सुग्रीव, रावण व उनके छोटे भाई भीमकाय कुंभकर्ण,

श्रीराम लीला का मंचन करते कलाकार।

विभीषण के जन्म एवं मेघनाद दिग्विजय की वीर रस से परिपूर्ण मंचन देख दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। महाराज मनु का अभिनय उमेश दीक्षित, रावण का अभिनय फ़ालगो प्रसाद द्विवेदी, कुंभकर्ण का रवि तिवारी, विभीषण का ज्ञानेंद्र पाण्डेय एवं मेघनाद का अभिनय योगेश पयासी द्वारा किया गया। महाराज मनु के तीर्थाटन के दौरान ऋषि मुनियों के भजन सुनकर दर्शक भक्ति भाव से नाच पड़े। इस अवसर पर संतोष दीक्षित, रामप्रकाश तिवारी, मदन गोपाल शुक्ला आदि ने अपने अभिनय से सबको आकर्षित किया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages