चित्रकूट को मिली 1255 मैट्रिक टन डीएपी खाद, सीधे बिक्री केंद्रों पर भेजी गई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 10, 2025

चित्रकूट को मिली 1255 मैट्रिक टन डीएपी खाद, सीधे बिक्री केंद्रों पर भेजी गई

संतुलित उर्वरक प्रयोग की अपील 

कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रबी सीजन की तैयारी के बीच जिले में डीएपी खाद की नई खेप पहुंच चुकी है। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि जनपद को 1255 मैट्रिक टन (25,100 बोरी) डीएपी उर्वरक का आवंटन मिला है, जिसे बांदा रैक प्वाइंट से सीधे सभी सहकारी समितियों और निजी बिक्री केंद्रों को भेज दिया गया है। सोमवार को 31 केंद्रों पर डीएपी खाद का वितरण किया गया। डीएम ने कहा कि किसान भाई अपनी फसल की आवश्यकतानुसार ही उर्वरक खरीदें और मृदा स्वास्थ्य कार्ड में सुझाई गई मात्रा के अनुसार ही प्रयोग करें। उन्होंने सभी समितियों को निर्देश दिया कि सचिव, कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त व निबंधक सहकारिता के मोबाइल नंबर, समिति का समय व रोस्टर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाएं। साथ ही सभी केंद्रों पर रेट बोर्ड और स्टॉक बोर्ड

आधार और खतौनी की जांच करती प्रशासनिक टीम

अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए हैं। कृषि विभाग ने उर्वरक वितरण की सतत निगरानी के लिए क्षेत्रीय कर्मचारियों और जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी निरीक्षण हेतु लगाई है, ताकि किसानों को खाद पीओएस मशीन से जोत बही के अनुसार मिल सके। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी केंद्र पर टैगिंग, ओवररेटिंग या कालाबाजारी पाई गई, तो संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। किसानों से अपील की गई कि वे अंधाधुंध रासायनिक उर्वरक प्रयोग से बचें और जैविक खाद के साथ संतुलित मात्रा में डीएपी का प्रयोग कर मिट्टी व पर्यावरण का स्वास्थ्य बनाए रखें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages