कानून की मशाल लेकर उतरे पैरालीगल वालेण्टियर्स- विधिक सेवा दिवस पर जनजागरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 10, 2025

कानून की मशाल लेकर उतरे पैरालीगल वालेण्टियर्स- विधिक सेवा दिवस पर जनजागरण

न्याय तक पहुँच अब सबकी प्राथमिकता 

जिले में गूंजा विधिक सेवा दिवस का संदेश 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । न्याय को हर नागरिक तक पहुँचाने और विधिक चेतना को जन-जन तक फैलाने का संकल्प लेकर विधिक सेवा दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट के पैरालीगल वालेण्टियर्स ने जगह-जगह विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया। यह अभियान उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं शेषमणि शुक्ला अध्यक्ष/जिला जज के निर्देशन में संचालित हुआ। पैरालीगल वालेण्टियर महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि न्याय तक समान पहुंच हर व्यक्ति का अधिकार है, और यही विधिक सेवा दिवस का मूल उद्देश्य है। गरीब, निर्धन और असहाय वर्ग को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में यह दिन नई ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने

विधिक साक्षरता शिविर में लीगल ज्ञान देते पैरालीगल वालेण्टियर्स

कहा कि हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि न्याय केवल कुछ लोगों का विशेषाधिकार नहीं, बल्कि सबका समान अधिकार बने। वहीं, पैरालीगल वालेण्टियर श्रीमती ममता वर्मा ने न्यायपालिका और विधिक कर्मियों के निःस्वार्थ समर्पण को सलाम करते हुए कहा कि हमें समाज के हर व्यक्ति तक न्याय की मशाल पहुँचाने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने अधिकारों को समझें, विधिक सेवाओं का लाभ उठाएं और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages