दो हजार किलो लीटर का बनेगा ओवरहेड टैंक, 18 किमी पाइप लाइन बिछाई जाएगी
सदर विधायक व चेयरमैन ने पेयजल योजना के लिए किया भूमि पूजन
बांदा, के एस दुबे । स्वराज कॉलोनी और आवास विकास ए-ब्लाक को 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और चेयरमैन मालती गुप्ता बासू ने गुरुवार को पेयजल योजना का भूमि पूजन किया। 15 करोड़ 85 लाख की लागत से पेयजल योजना में काम कराया जाएगा। 18.5 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी और दो हजार किलो लीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक बनाया जाएगा। इसके अलावा अन्य कार्य भी होंगे। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू ने गुरुवार को अमृत योजना 2.0 के अन्तर्गत चौबीस घंटे स्वराज कालोनी (वार्ड नंबर-14) पेयजल योजना का भूमि पूजन किया। इस योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा 1585.07 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसके सापेक्ष शासन द्वारा 258.23 लाख की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत एक दो हजार किलोलीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक, 18.5 किमी का पाइप लाइन
![]() |
| भूमि पूजन करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व चेयरमैन मालती बासू गुप्ता। |
विस्तार का कार्य, 200 मीटर राइजिंग मेन का कार्य, 400 किली. क्षमता का एक सीडब्लूआर का निर्माण, एलटी रूम एवं एसटी रूम व स्टाफ क्वाटर का निर्माण किया जायेगा। अधिशाषी अभियन्ता जल निगम द्वारा बताया गया कि इस परियोजना को 10 जून 2026 तक पूरा किया जाएगा। इस परियोजना से वार्ड नंबर 14 के करीब 1500 पेयजल उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। सदर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर स्वराज कालोनी व आवास विकास-ए ब्लाक के उपभोक्ताओं को साफ व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा तथा बिना पंम्पिग मोटर के मोहल्लेवासियों को तीसरी मंजिल तक 50 टीडीएस के नीचे का पेयजल पूरे चैबीस घण्टे उपलब्ध हो सकेगा। सदर विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर योजना की औपचारिक शुरूआत की गई। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चैहान, ब्लाक प्रमुख बडोखर स्वर्ण सिंह सोनू, ब्लाक प्रमुख तिन्दवारी प्रतिनिधि अजय सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, अंशू वर्मा, राजकुमार राज, माता बदल प्रजापति, उत्तम सक्सेना, मनोज जैन, धमेन्द्र त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, पुष्कर द्विवेदी, महेन्द्र सिंह कछवाह, अनुपम अवस्थी, सुनील त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम नगरीय तपिश कुमार बालियान, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीचन्द्र चौधरी, अवर अभियन्ता वीरेंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment