लापरवाही पर डीएम नाराज, गैरहाजिर डॉक्टरों का वेतन रोका - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 6, 2025

लापरवाही पर डीएम नाराज, गैरहाजिर डॉक्टरों का वेतन रोका

प्रगति कम पाए जाने पर डीएम खफा, चिकित्साधिकारियों को जारी होगी नोटिस

हेल्थ डैशबोर्ड की समीक्षा में जिलाधिकारी का सख्त रुख- बैठक में गैरहाजिर डॉक्टरों का वेतन रोकने के निर्देश

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सख्त नजर आईं। हेल्थ डैशबोर्ड की समीक्षा में महुआ व जसपुरा में प्रगति कम पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में गैरहाजिर रहने वाले डॉक्टरों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत महिला व पुरुष नसबंदी के कार्य में कमासिन में वृद्धि लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को नियमित अस्पतालों में उपस्थित रहने, वीएचएनडी दिवस को प्रभावी रूप से संचालित कराए जाने के साथ समस्त गर्भवती महिलाओं की एएनसी की जांच कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-कवच पोर्टल में नरैनी व महुआ ब्लॉकों के कार्यों में कमी पाए जाने पर सुधार

बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा। 

लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरबीएसके टीमों के द्वारा चिन्हित किए गए कमजोर बच्चों को एनआरसी केंद्र में भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाए। इस कार्य में विशेष ध्यान दें। बच्चों के टीकाकरण के अंतर्गत तिंदवारी व बांदा अर्बन में सुधार लाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार की पोटली का वितरण कराए जाने के निर्देश दिए। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की समीक्षा करते हुए नरैनी व महुआ में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना व हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच के कार्यों की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा योजना में महुआ ब्लॉक में ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्साअधीक्षक महिला चिकित्सालय सुनीता सिंह समेत सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages