दीनदयाल आईटीआई लगेगा रोजगार मेला, युवा संगम में 15 कंपनियां देंगी मौका - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 16, 2025

दीनदयाल आईटीआई लगेगा रोजगार मेला, युवा संगम में 15 कंपनियां देंगी मौका

सैकडों युवाओं को मिलेगा अवसर 

19 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित दीनदयाल औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र चित्रकूट में आगामी 19 नवंबर बुधवार को एक दिवसीय विशाल युवा संगम् रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से आयोजित यह मेला सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें देशभर की 15 बड़ी कंपनियां युवाओं को नौकरी, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप का अवसर प्रदान करेंगी। मेले में एमएसएमई से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, टेक्निकल और इंडस्ट्रियल सेक्टर की कंपनियां जैसे- चैतन्य फाइनेंस, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, जय भारत, मारुति लिमिटेड, जीडीएक्स सिक्योरिटी नोएडा समेत कई प्रतिष्ठित संस्थान शामिल होंगे। यहां 18 से 35 वर्ष

दीनदयाल आईटीआई के छात्र

आयु वर्ग के दसवीं पास से स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा और तकनीकी डिग्रीधारी युवाओं को मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और रीवा संभाग में रोजगार के अवसर मिलेंगे। दीनदयाल आईटीआई के प्राचार्य संजय दुबे ने बताया कि संस्थान 2006 से कौशल आधारित व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान कर रहा है। इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मोटर मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन, प्लंबर, सोलर टेक्नीशियन सहित आठ प्रमुख ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है। रोजगार मेले में सभी प्रक्रियाएं निशुल्क होंगी और उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता एवं कौशल के आधार पर किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages