कानपुर, प्रदीप शर्मा - केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भाजपा द्वारा सात नवंबर को राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150वीं वर्षगांठ पर को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में होने वाले सामूहिक गान की तैयारियों पर मंगलवार को चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150वीं वर्षगांठ पर सात नवंबर को कार्यक्रम स्थल में वंदे मातरम् से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वहां मौजूद सभी लोगों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा, बाईक रैली,एवं प्रभात फेरी निकाली जाएगी। कार्यकर्ता अपने हाथों में वंदे मातरम् लिखी पट्टिकाएं ,प्लेकार्ड लेकर पद यात्रा करेंगे। विधायको द्वारा अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों के स्कूल,कॉलेज, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेजों में वंदे मातरम् का सामूहिक गान के कार्यक्रम आयोजित
किए जाएंगे। इसके अलावा विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । प्रत्येक मंडल स्तर पर वंदे मातरम् सामूहिक गान के कार्यक्रम होंगे। जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी एवं आम लोगों की सहभागिता रहेगी । कार्यक्रम से पूर्व सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को वंदे मातरम् के सही धुन,लय, तान के बारे में सही जानकारी देने के लिए पार्टी कार्यालय में सात नवंबर तक नियमित पूर्व अभ्यास कराया जाएगा। वंदे मातरम् के सांस्कृतिक महत्व की जानकारी देने के खातिर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स, युवाओं, इतिहासकारों, राजनीतिक हस्तियों, प्रतिष्ठित खिलाड़ी, सांस्कृतिक प्रभावशाली व्यक्तियों,विद्वानों, रंग कर्मियों आदि द्वारा वंदे मातरम् की रील व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचारित करेगी। वंदे मातरम् के सामूहिक गान के प्रचार प्रसार के लिए हवाई अड्डे,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों और प्रमुख बाजारों में बड़ी बड़ी होल्डिंग बैनर लगाई जाएंगी।बैठक में प्रमुख रूप से गणेश शुक्ला ,जसविंदर सिंह, अनुराग शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, विजय अवस्थी, प्रवीण मिश्रा , पवन दीक्षित मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment