बाँदा, के एस दुबे । पुलिस ने जिला अस्पताल में महिला का लॉकेट उड़ाने वाले टप्पेबाज को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से महिला का लाकेट बरामद किया है। अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। तिंदवारी निवासी रविकरन ने कोतवाली नगर में मंगलवार को सूचना दी थी कि जिला अस्पताल में पत्नी का इलाज कराने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति अपने को
![]() |
| पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त |
रिश्तेदार बताकर पत्नी के गले में पड़ा लॉकेट ले उड़ा। कोतवाली नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से अभियुक्त की पहचान की। बुधवार को जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रामकिशोर यादव व कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार ने बबेरू रोड स्थित मैरिज हाउस के पास से टप्पेबाज मोहल्ला बिजलीखेड़ा निवासी बच्चा उर्फ भोले पुत्र गज्जा प्रसाद उर्फ गजराज को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान टप्पेबाज के कब्जे से पुलिस ने महिला का उडाया गया लाकेट बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार टप्पेबाज पर चोरी व मादक पदार्थों की बिक्री के कई मामले दर्ज हैं।


No comments:
Post a Comment