सीएसए में 17 नवंबर से होगा छ: दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 8, 2025

सीएसए में 17 नवंबर से होगा छ: दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के पादप रोग विज्ञान विभाग में  छ: दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण 10 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक होना प्रस्तावित था जो अब 17 नवंबर से 22 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डॉक्टर मुकेश श्रीवास्तव ने शनिवार को  बताया कि अपरिहार्य कारणों से उक्त तिथियों में प्रशिक्षण संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में किसान, विद्यार्थी, उद्यमी कोई भी प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद उन्हें प्रमाण पत्र


दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण  के लिए परीक्षार्थी को एक स्वयं का फोटो, आधार लाना तथा ₹1000 का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थी अधिक जानकारी के लिए 9839 81 8899 एवं 9958 51 2669 मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages