कानपुर, प्रदीप शर्मा - डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन (एआईटीडी) परिसर में शनिवार को पूर्व छात्र सम्मलेन 'स्मृति 2025 कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं यूपीएससी टॉपर सौम्या पांडे ने छात्रों को कहा कि इंजीनियर्स बेहतरीन प्रॉब्लम सॉल्वर होते हैं और वे सर्वश्रेष्ठ अधिकारी भी बन सकते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशिका प्रो. रचना अस्थाना के संबोधन से हुआ। उन्होंने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि यह संस्थान एलुमनी और स्टूडेंट्स दोनों से है और दोनों मिलकर ही इसे भविष्य में और अच्छा कर सकते हैं।"
सम्मेलन में संस्थान के २०१६ बैच के पासआउट और वर्तमान में देवरिया के एसडीएम के पद पर कार्यरत बिपिन द्विवेदी ने छात्रों को दृढ़ संकल्प और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट वक्ता डॉ. कल्पना गोपालन ने "स्विमिंग विद द शार्क नामक एक प्रेरणादायक सत्र को संबोधित किया जो मॉडर्न वर्कप्लेस के लिए एथिकल लीडरशिप पर केंद्रित था। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार साझा किये।


No comments:
Post a Comment