82 करोड़ की देवागंना योजना से चमकेगा चित्रकूट, डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 4, 2025

82 करोड़ की देवागंना योजना से चमकेगा चित्रकूट, डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

साडा के कामों पर पैनी नजर 

डीएम ने दिया विकास का नया ब्लूप्रिंट 

देवागंना नगर बनेगा चित्रकूट का नया चेहरा 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट अब विकास की नई पटकथा लिखने जा रहा है। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) क्षेत्रान्तर्गत चल रहे कार्यों का गहन निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत प्रस्तावित देवागंना नगर आवासीय योजना का स्थलीय जायजा लिया। ग्राम बनाडी में हो रही इस योजना का दायरा करीब 11.923 हेक्टेयर भूमि पर फैला है, जिसमें शासन ने अब तक 10 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। इसके अलावा साडा निधि से 1.76 करोड़ रुपए व्यय कर प्रभावित कृषकों से 5.43 हेक्टेयर भूमि क्रय की जा चुकी है, जबकि 3.142 हेक्टेयर भूमि की प्रक्रिया जारी है। देवागंना नगर योजना की कुल लागत 82.61 करोड़ रुपए प्रस्तावित है, जिसमें 421 आवासीय और 4 वाणिज्यिक प्लॉट शामिल

विशेष क्षेत्र प्राधिकारण के स्थलीय निरीक्षण में डीएम


होंगे। जिलाधिकारी ने सख््त निर्देश दिए कि इस योजना की माइक्रो प्लानिंग शीघ्र पूर्ण कर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अपनी ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत करे, ताकि शहर के विस्तार की यह महत्वाकांक्षी योजना जमीन पर उतर सके। निरीक्षण के दौरान डीएम पुलकित गर्ग ने विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए कहा कि हर निर्माण में पारदर्शिता और टिकाऊपन प्राथमिकता में रहे। उन्होंने इसके बाद ग्राम तरौहा में जिला अस्पताल के पास बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया। लगभग 153.33 लाख रुपए की लागत से तैयार हो रहे इस कॉम्प्लेक्स में 21 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। डीएम ने साफ निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और उसकी निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages