संस्थान ने लिखी नई कहानी
विधायक ने बढ़ाया उत्साह
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । ग्राम कंधवनिया, हरदौली, तहसील राजापुर में शिवाजी सेवा संस्थान चित्रकूट द्वारा आयोजित लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती महोत्सव एवं पांच दिवसीय मेला कार्यक्रम के पांचवें दिन बाल कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया गया। बच्चों की प्रतिभा और जोश ने पूरे मंच को रोशन कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर विधायक अनिल प्रधान और पूर्व प्रधान चरण सिंह के सहयोग से बाल मंच पर चार चांद लग गए। कार्यक्रम के संयोजक सिद्धार्थ विक्रम एवं संस्थान के अध्यक्ष अमित पटेल के नेतृत्व में आयोजन को नई ऊँचाई मिली। आयोजन में मीरा भारती (जिला पंचायत सदस्य), मोहित भाई पटेल, संजय सिंह पटेल,
![]() |
| मेले में मौजूद सदर विधायक |
राजाभइया सिंह (अपना दल एस), रवि, श्रीराम कुशवाहा, शिवा एवं गोलू समेत कई समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी रही। विधायक अनिल प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि शिवाजी सेवा संस्थान ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामदास सिंह, देवशरण सिंह, विजयभान, अनिल सिंह (मुन्ना), ब्रजेश सिंह, अवधराम सिंह, कामता सिंह, शुभम, नाना समेत सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे। गांव का यह आयोजन अब ग्रामीण प्रतिभा और संस्कार का प्रतीक बन चुका है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment