विज्ञान, लोकनृत्य व संस्कृति का संगम
बेड़ी पुलिया कॉलेज में उमड़ा युवा जोश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । गोस्वामी तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेड़ी पुलिया में मंगलवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित युवा उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विज्ञान मेला जिले के लिए गर्व का आयोजन बन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि आरके पटेल, पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके पाल ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों के मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि यह उनके अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करते हैं। वहीं प्राचार्य डॉ पाल ने कहा कि प्रतिभाग करना ही सबसे बड़ी जीत है, यही आत्मविश्वास आगे जीवन की
![]() |
| युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र के साथ छात्र |
ऊँचाइयाँ तय करता है। विज्ञान मेला मॉडल प्रतियोगिता में अजीत सिंह एवं समूह ने प्रथम स्थान पाया, जबकि तैयबा द्वितीय और शिवम सिंह एवं समूह तृतीय रहे। भाषण प्रतियोगिता में सृष्टि प्रथम, अनन्या द्विवेदी द्वितीय, जबकि कविता लेखन में खुशी, सुभाषिनी और सविता क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। लोकगीत, लोकनृत्य और कहानी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बेमिसाल प्रदर्शन किया। विशेष आकर्षण रहा दिवारी नृत्य, जिसकी ताल पर पूरा सभागार गूंज उठा। सभी विजेताओं को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ वंश गोपाल ने किया, जबकि आयोजन में डॉ सीमा कुमार, डॉ अमित सिंह, डॉ नीरज गुप्ता, डॉ राजेश
![]() |
| कार्यक्रम में प्रदर्शन करते छात्र |
पाल, डॉ धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखंड प्रताप यादव सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। अंत में जिला युवा कल्याण अधिकारी शैलेश कुमार उपाध्याय ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन ने चित्रकूट के युवाओं में विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग की भावना को नई उड़ान दी है।
.jpeg)
.jpeg)

No comments:
Post a Comment