मसवानी एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 7, 2025

मसवानी एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

ओमनी क्लब ने जीता फाइनल मुकाबला

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर में चल रहे मसवानी एकता क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में जीत कर आई अजीब जावेद वारसी व ओमनी क्लब के बीच हुए फाइनल मुकाबले में अकीब जावेद वारसी को मात्र 48 रनों में समेट कर ओमनी ने अपने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए मुकाबले को छह विकेट से जीत कर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी में कब्जा कर लिया।

विजेता टीम ओमनी क्लब को ट्राफी देते सभासद मो0 आरिफ गुड्डा।

जीत के उपरांत खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रहे फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा ने ओमनी टीम को ट्राफी प्रदान कर जीत की बधाई दी। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजक चांद बाबू व वासिक अंसारी के साथ संरक्षक मो कैश खान, खुर्शीद अहमद को भी सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। इस मौके में मौजूद नसीम अंसारी, नजमी कमर, समर कुरैशी पत्रकार दीपक अग्निहोत्री, कलीम उल्ला सिद्दीकी आदि सभी ने खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages