डीएम ने किया सड़क सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 7, 2025

डीएम ने किया सड़क सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को ब्लैक स्पॉट-120 काली पहाड़ी मानिकपुर पर सड़क सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण किया। यहां डीएम ने कार्य का जायजा लेकर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को समय से कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने पर सरैया-बोड़ी पोखरी तथा ऐंचवारा-भौरी मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए हाइट गेज बैरियर लगवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड एक लोनिवि चित्रकूट के अवर अभियन्ता मौके पर उपस्थित  पाए गए, जिन्होंने डीएम को बताया कि आई.आई.टी. बी.एच.यू. द्वारा 2019 के चिन्हित ब्लैक स्पॉट की रोड़ रोपी ऑडिट के अनुसार सेफ साइट डिस्टेंस का कार्य कराया जाना है। यह कार्य सड़क सुरक्षा योजनान्तर्गत कराया जाना है, जिसकी कुल लागत 96.11 लाख रुपये है, जो स्वीकृत है। बताया कि मार्ग का चौड़ीकरण पहाड़ी


को काटकर किया जा रहा है, जिसकी वर्तमान चौड़ाई को सात मीटर को बढ़ाकर 14 मीटर किया जाना है। साथ ही मार्ग में घाटी की तरफ रिटेनिंग वाल का भी निर्माण कराया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि यह कार्य मानक के अनुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण करायें। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने डीएम को अवगत कराया कि सतना रीवां (मध्य प्रदेश) से मानिकपुर होकर अत्यधिक संख्या में भारी वाहनों का सरैया-बोडी पोखरी व ऐंचवार-भौरी मार्ग से आवागमन होता है, जिस पर रोक लगाना आवश्यक है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस पर डीएम ने अधिशाषी अभियन्ता लोनिवि निर्माण खण्ड एक को निर्देश दिए कि सरैया-बोड़ी पोखरी तथा ऐंचवारा-भौरी मार्ग के दोनों तरफ सड़क पर हाइट गेज बैरियर लगवाए ताकि भारी वाहनों का इन मार्गों से आवागमन न होने पाये। इस मौके पर मानिकपुर उपजिलाधिकारी मोहम्मद जसीम सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages